Monsoon 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय काम की गर्मी पड़ रही है. दिन में गर्मी का हाल यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. आज यानी बुधवार को दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.
ऐसे में लोगों को न दिन में चैन है और न रात में सुकून. घरों में रखे कूलर-पंखे भी जवाब दे चुके हैं. दिन चढ़ते ही सड़के सूनी हो जाती हैं और कर्फ्यू जैसे हालात हो जाते हैं.
गर्मी से परेशान लोगों को अब मॉनसून का बेसब्री के साथ इंतजार है. हालांकि भारत में मॉनसून जल्द ही एंट्री करने वाला है. मौसम विभाग ने राहतभरी खबर सुनाते हुए कहा कि मॉनसून 4 से 5 दिनों को भीतर केरल में दस्तक देगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार केरल में मॉनसून आने की आमतौर पर तारीख एक जून होती है, लेकिन इस बार अपने समय से पहले ही मॉनसून की बारिश देखने को मिलेगी.
इस बीच मौसम विभाग ने केरल के अलावा दूसरे राज्यों में मॉनसून पहुंचने की तारीख भी बताई है. कर्नाटक की बात करें तो यहां मॉनसून आमतौर पर 5 जून को पहुंचता है. जबकि महाराष्ट्र में मॉनसून का प्रवेश 10 जून के आसपास होता है.
वहीं, मध्य प्रदेश में 15 जून और गुजरात में 15 से 25 जून तक मॉनसून अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मॉनसून पहुंचने की तारीख 25 से 30 जून के बीच है. इस क्रम में राजस्थान में 25 जून, उत्तराखंड में 20 जून और जम्मू-कश्मीर मे 25 जून को मॉनसून पहुंचता है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 15 से 20 जून और बिहार में 10 जून तक मॉनसून की आमद होती है. मौसम विभाग ने बताया कि केरल में 27 जून तक दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की एंट्री हो सकती है. इसके बाद देशभर में मॉनसून का विस्तार होगा, जिससे देशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.