Weather Update: इस साल समय से पहले ही मानसून केरल पहुंच गया है. इसके साथ ही राज्य में भारी बारिश शुरू हो गई है. मानसून का असर महाराष्ट्र तक देखने को मिल रहा है. इसके जल्द ही मध्य प्रदेश पहुंचने की भी संभावना है. मानसून की दस्तक के साथ ही केरल और मुंबई में भारी बारिश शुरू हो गई है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. रविवार को मुंबई और केरल में जमकर बारिश हुई.
महाराष्ट्र में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. रविवार देर रात मुंबई में भारी बारिश हुई. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई इलाकों में पानी भरने से जाम लग गया. इससे आने जाने वालों को भी भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है. इससे पहले शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश हुई थी. इस दौरान आई आंधी-तूफान ने जमकर तांडव मचाया. जिसमें कई पेड़ और बिजले के खंभे उखड़ गए. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को महाराष्ट्र के कई इलाकों और राजधानी मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को भी हल्की और मध्यम बारिश की आशंका है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है. इससे पहले शनिवार देर रात आई आंधी-तूफान के चलते दिल्ली में 270 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं. इनमें करीब 227 उड़ानों में देरी हुई और 49 उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर समेत आसपास के इलाकों में भी 25 से 31 मई के बीच भारी बारिश की संभवाना है. आईएमडी का कहना है कि 28 से 31 मई के बीच इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में सोमवार को बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है. इसके साथ ही यहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उधर कोंकण और गोवा में भी 30 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि दक्षिणी गुजरात में अगले 4 दिनों के दौरान बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
वहीं केरल में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसके चलते केरल पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. आईएमडी ने केरल और कर्नाटक में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने केरल में 26 और कर्नाटक में 25 से 27 मई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई है.