LPG Price Today: जुलाई की शुरुआत आम लोगों और कारोबारियों के लिए राहत की सौगात लेकर आई है। देश की बड़ी तेल विपणन कंपनियों ने 1 जुलाई 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया। ये फैसला खास तौर पर 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर लागू हुआ है।
दिल्ली से लेकर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई तक इन गैस सिलेंडरों के रेट में अच्छी-खासी कमी देखने को मिली है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है।
राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 1665 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1723.50 रुपये का था। यानी कुल 58.50 रुपये की सीधी राहत। होटल, ढाबा, और फूड स्टॉल चलाने वालों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।
तेल कंपनियों ने इस बार सिर्फ व्यावसायिक उपयोग वाले सिलेंडरों के दाम घटाए हैं, जबकि घरेलू 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
मुंबई में अब 19 किलो का सिलेंडर 1674.50 रुपये की जगह 1616.50 रुपये में मिल रहा है, यानी 58 रुपये की राहत मिली है।
कोलकाता में यह सिलेंडर पहले 1826 रुपये का था, जो अब घटकर 1769 रुपये का हो गया है।
वहीं चेन्नई में 57.50 रुपये की कटौती के साथ नया रेट 1823.50 रुपये हो गया है।
लगातार दूसरे महीने घटे दाम
यह पहली बार नहीं है जब कमर्शियल सिलेंडर सस्ते हुए हैं। इससे पहले 1 जून 2025 को भी कंपनियों ने इसी कैटेगरी में 24 रुपये तक की कटौती की थी। तब दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपये से घटकर 1723.50 रुपये हुई थी।
अब जुलाई में और बड़ी कटौती के साथ राहत और भी ज्यादा हो गई है। ये कटौती लगातार हो रही है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले महीनों में घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सकती है।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अभी इंतजार
हालांकि आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल इन्हें पुराने रेट पर ही बेचा जा रहा है। लेकिन त्योहारों का मौसम करीब है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में घरेलू गैस पर भी राहत मिल सकती है।