MP BJP President Election 2025: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संगठन में एक बड़ा बदलाव तय हो चुका है। 2 जुलाई 2025, बुधवार को प्रदेश को नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। भाजपा संगठन की ओर से चुनावी प्रक्रिया की अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है और पार्टी कार्यकर्ता इस ऐलान के बाद से जबरदस्त जोश में हैं।
पूर्व सांसद विवेक सेजवलकर, जिन्हें भाजपा का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, उन्होंने सोमवार को चुनावी कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा घोषित की।
नामांकन की प्रक्रिया शुरू
चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार शाम 4:30 बजे से होगी, जब इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा करेंगे। यह प्रक्रिया 6:30 बजे तक चलेगी। इसके बाद 6:30 से 7:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, और 7:30 से 8:00 बजे तक उम्मीदवार चाहें तो नाम वापसी कर सकते हैं। मंगलवार रात 8:30 बजे तक फाइनल लिस्ट का ऐलान होगा, जिसमें बताया जाएगा कि कितने उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
बुधवार दोपहर वोटिंग और फिर नतीजे
2 जुलाई बुधवार को दोपहर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि 2 बजे के आसपास नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
इस पूरे चुनाव की निगरानी के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे और उनकी मौजूदगी में ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। राजधानी भोपाल से लेकर जिलों तक इस चुनाव को लेकर सरगर्मी देखी जा रही है। कई दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अंतिम मोहर नामांकन और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लगेगी।
संवैधानिक बाध्यता और चुनाव की अनिवार्यता
भाजपा के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी को अपने 37 संगठनात्मक राज्यों में से कम से कम 19 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव कराना जरूरी है। अब पार्टी उस न्यूनतम संख्या को पार कर रही है। मंगलवार को कुछ और राज्यों में भी अध्यक्षों के चुनाव कराए जा रहे हैं, और अगले दो दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।