Rajasthan Plane Crash: राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब यह विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। दुर्घटना के बाद इलाके में भयानक आग लग गई और आसपास के खेतों में लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया।
हादसे के बाद खेतों में लगी भीषण आग
घटना चुरू जिले के भानुदा गांव के पास हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आसमान में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, उसके तुरंत बाद आग की लपटें और काला धुआं दिखने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्लेन जैसे ही ज़मीन से टकराया, खेत में आग लग गई। कुछ ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश भी की।
वायुसेना का आधिकारिक बयान और शोक
भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, “एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना इस दुखद घटना में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।” एयरफोर्स ने घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।
क्षतिग्रस्त शव मिला, प्रशासन पहचान में जुटा
प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर एक पायलट का क्षतिग्रस्त शव बरामद किया है। शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में शामिल दोनों पायलट्स की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है।
रतनगढ़ और आसपास में दहशत का माहौल
जैसे ही हादसे की खबर फैली, रतनगढ़ और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। चुरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचने वाले हैं। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और वायुसेना की टीम ने सुरक्षा घेरे में जांच शुरू कर दी है।