Radhika Yadav Gurugram: गुरुग्राम – हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाने से नाराज़ होकर अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका 25 वर्षीय राधिका यादव एक राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं, जो गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज-2 इलाके में रहती थीं।
घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर-57 स्थित उनके आवास में हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता ने अपनी बेटी पर पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां राधिका को लगीं। गोली लगते ही राधिका की मौके पर ही मौत हो गई।
Instagram Reels बनी विवाद की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं और नियमित रूप से रील्स बनाकर पोस्ट किया करती थीं। यह आदत उनके पिता को नागवार गुजर रही थी। उन्हें लगता था कि सोशल मीडिया पर एक्टिव होना उनके परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचा रहा है। इसी बात को लेकर घर में कई बार विवाद भी हो चुका था।
आरोपी पिता गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त
घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार – एक पिस्तौल – को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में हत्या की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
राधिका थी प्रतिभाशाली खिलाड़ी और सोशल मीडिया स्टार
राधिका यादव एक प्रशिक्षित टेनिस खिलाड़ी थीं और राज्य स्तर पर कई टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुकी थीं। उनकी सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग थी और वह युवाओं के बीच एक प्रेरणा की तरह देखी जाती थीं। उनकी अचानक हुई मौत ने न सिर्फ खेल जगत को, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स को भी झकझोर कर रख दिया है।