नई दिल्ली। दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गली नंबर-5 स्थित एक चार मंजिला इमारत सुबह 7:04 बजे भरभराकर गिर गई। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है। जबकि 8 अन्य लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य में NDRF, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें जुटी हैं।
एक ही परिवार के 4 लोग मारे गए
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि मृतकों में इमारत के मालिक मतलूब (50), उनकी पत्नी राबिया (46), दो बेटे जावेद (23) और अब्दुल्ला (15) शामिल हैं। वहीं, मृतकों में ज़ुबिया (27) और उनकी दो साल की बेटी फौजिया भी शामिल हैं, जो किरायेदार के तौर पर रह रही थीं।
घायलों की हालत गंभीर, कई अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल हुए लोगों में मतलूब के दो बेटे परवेज और नावेद, परवेज की पत्नी सिजा और उनका 1 साल का बेटा अहमद, पास की इमारत में रहने वाले गोविंद, रवि कश्यप और उनकी पत्नियां दीपा व ज्योति शामिल हैं। सभी का इलाज गुरु तेग बहादुर अस्पताल में चल रहा है।
संकरी गली बनी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि “गली की चौड़ाई मात्र 2-3 फीट है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी कठिनाई आ रही है।” उन्होंने बताया कि अब तक सभी लापता लोगों का पता लगा लिया गया है और बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
स्थानीय लोगों की बहादुरी ने बचाए कई जान
चश्मदीद अस्मा ने बताया, “जब तेज आवाज आई और धूल का गुबार उठा, तो हमें समझ नहीं आया क्या हुआ। हमें लगा कोई विस्फोट हुआ है।” एक अन्य स्थानीय निवासी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि “इमारत के गिरने से उनकी खुद की बिल्डिंग भी हिली, लेकिन उन्होंने बिना डरे फंसे लोगों को निकालने में मदद की।”
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चार मंजिला इमारत कमजोर हो चुकी थी और संभवतः बिना अनुमति के निर्माण हुआ था। लगातार हो रही मानसून की बारिश और इमारत की पुरानी नींव के कारण यह हादसा हुआ। आसपास की इमारतों की भी जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।