Abdu Rozik Arrested Dubai Airport: बिग बॉस 16 से मशहूर हुए ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह बेहद गंभीर है। शनिवार सुबह करीब 5 बजे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब्दु को चोरी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। वह मोंटेनेग्रो से यूएई पहुंचे थे, जहां उन्हें एयरपोर्ट अधिकारियों ने पहले से उपलब्ध जानकारी के आधार पर हिरासत में ले लिया।
अब्दु रोजिक पर चोरी का आरोप, मैनेजमेंट ने दी गिरफ्तारी की पुष्टि
अब्दु रोजिक की मैनेजमेंट टीम ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। टीम ने बयान में कहा “हमें सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि अब्दु पर चोरी का आरोप है। फिलहाल उनकी लीगल टीम मामले को देख रही है।”
दुबई की प्रतिष्ठित खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दु अभी भी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि चोरी किस चीज की हुई है, लेकिन यह मामला अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ गया है।
- कौन हैं अब्दु रोजिक?
उम्र: 21 साल - देश: ताजिकिस्तान
- कद: लगभग 3 फीट (ग्रोथ हार्मोन की कमी के कारण)
- सोशल मीडिया फॉलोअर्स: Instagram पर 7 मिलियन से अधिक
- भारत में पहचान: Bigg Boss 16 के दौरान अपनी मासूमियत और सलमान खान संग मस्ती से फेमस हुए
- यूएई स्टेटस: गोल्डन वीज़ा होल्डर, पिछले कई सालों से दुबई में रह रहे हैं
- पहले भी रह चुके हैं विवादों में
अब्दु रोजिक का विवादों से पुराना नाता रहा है। - 2024 में उन्होंने दुबई के कोका‑कोला एरीना में बॉक्सिंग डेब्यू किया था, जो विवादों में रहा।
- उसी साल UK में ‘हबीबी’ नामक रेस्टोरेंट ब्रांड लॉन्च करते वक्त भी विवाद हुआ।
भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि उस मामले में वह आरोपी नहीं थे।
फैन्स में फैली चिंता, सोशल मीडिया पर उठे सवाल
अब्दु के अचानक अरेस्ट की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। फैन्स उनके लिए #FreeAbduRozik ट्रेंड कर रहे हैं और पूछ रहे हैं — “आख़िर क्या चोरी की है?”
क्या होगा आगे?
फिलहाल अब्दु रोजिक दुबई पुलिस की हिरासत में हैं और लीगल प्रक्रिया का इंतज़ार है। उनकी टीम कानूनी सलाहकारों से संपर्क में है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सच सामने आएगा। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो यूएई में कड़े कानूनों के तहत कड़ी सज़ा हो सकती है।
Bigg Boss 16 में फेमस हुए ताजिकिस्तानी सिंगर Abdu Rozik को दुबई एयरपोर्ट पर चोरी के आरोप में अरेस्ट किया गया। इंस्टाग्राम स्टार की टीम लीगल मदद में जुटी है। जानिए अब तक की पूरी डिटेल।