Indirapuram KFC Controversy: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा इलाके में गुरुवार को हिंदू संगठन ‘हिंदू रक्षा दल’ के कार्यकर्ताओं ने एक बहुराष्ट्रीय फास्ट फूड चेन KFC के आउटलेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और जबरन स्टोर बंद करवा दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सावन महीने और कांवड़ यात्रा के दौरान मांसाहारी भोजन की बिक्री धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।
इस घटना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें संगठन के कार्यकर्ता ‘जय श्रीराम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने स्टाफ से तीखी बहस की और स्टोर का शटर जबरन गिरा दिया। वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया।
ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “यह घटना 17 जुलाई को सामने आई। कुछ लोगों ने एक फूड आउटलेट पर हंगामा कर उसे बंद कराने की कोशिश की। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, भीड़ को तितर-बितर किया और आउटलेट का संचालन दोबारा शुरू कराया गया।”
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में मांसाहारी खाद्य सामग्री की बिक्री पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है। इसके बावजूद धार्मिक आस्था के नाम पर स्टोर को निशाना बनाया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और वायरल वीडियो के आधार पर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है।
ACP श्रीवास्तव ने कहा, “हमने मामले का संज्ञान लिया है, सभी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती।”