केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बेहद चौंकाने वाली कार्रवाई में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के एक अधिकारी को एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अधिकारी ने एक किसान को झूठे मादक पदार्थ मामले में फंसाने की धमकी दी थी और इसी आधार पर रिश्वत की डिमांड की जा रही थी।
CBI ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह और उसका साथी जगदीश मेनारिया, उज्जैन में तैनात थे। उन्होंने किसान से कई महीनों में कुल 44 लाख रुपए रिश्वत के रूप में वसूल लिए। लेकिन जब 9 लाख रुपए और मांगे गए तो किसान ने थक हारकर CBI का दरवाजा खटखटाया।
CBI ने ऐसे बिछाया जाल
CBI ने जांच के दौरान पुख्ता सबूत जुटाए और 17 जुलाई 2025 को एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते समय दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बयान में बताया कि “बिचौलिए मेनारिया को किसान से तीन लाख रुपए लेते समय CBN अधिकारी महेंद्र सिंह के निर्देश पर पकड़ा गया और यह राशि भी बरामद कर ली गई।”
400 किलो अफीम भूसी के नाम पर ब्लैकमेल
जांच के अनुसार, पूरा मामला इसी साल की शुरुआत में शुरू हुआ जब CBN अधिकारी ने कथित तौर पर किसान के खेत से 400 किलोग्राम अफीम की भूसी जब्त की और बाद में अपने साथी के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। FIR में कहा गया है कि “मामले को रफा-दफा करने के एवज में एक करोड़ रुपए की घूस मांगी गई थी।”
44 लाख दे चुका था किसान, फिर भी नहीं माने
किसान का कहना है कि वह धमकियों से डर गया और मार्च से अब तक 44 लाख रुपए दे चुका था, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी ने फिर से 9 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद ही किसान ने CBI को शिकायत दी और पूरा ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
CBI ने राजस्थान और MP में मारे छापे
सीबीआई ने इस मामले में राजस्थान और मध्य प्रदेश के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की है, हालांकि इनसे जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। जांच फिलहाल जारी है और अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे रैकेट से जुड़े और नाम जल्द सामने आ सकते हैं।