UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है और लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी में कई जगहों और पूर्वी यूपी में लगभग सभी जिलों में 13 अगस्त को गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
बारिश से बढ़ी परेशानियां, घरों तक में घुसा पानी
लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को घरों में कैद होना पड़ रहा है। कुछ जगहों पर तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घर डूबने लगे हैं। बिजली गिरने और गरज के साथ तेज हवाओं का खतरा भी मौसम विभाग ने जताया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत समेत आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज और कानपुर देहात में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD की चेतावनी
IMD ने साफ कहा है कि अगले दो दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए लोग सतर्क रहें। खेतों में काम करने वाले किसानों और खुले में जाने वालों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। बिजली गिरने के खतरे से बचने के लिए लोगों को बारिश के दौरान पेड़ों और खुले मैदानों में खड़े न होने की सलाह दी गई है।