Train News बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के साथ- साथ केंद्र सरकार ने भी सौगतों की बारिश कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को रेलवे की ओर से बिहार के बाहर रहने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात दी गई है। दीवाली और छठ में बिहार आने- जाने वालों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर रेलवे ने करीब 12 हजार ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में पहली बार बिहार के लिए दीवाली और छठ को लेकर ट्रेनें चलायी जायेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार के लोगों को दीवाली पर बंपर गिफ्ट दिया है। दिवाली और छठ को लेकर अपने घर बिहार आने वाले लोगों को लेकर रेल मंत्री ने यह गिफ्ट दिया है। रेल मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि दिवाली और छठ को लेकर बिहार के लिए करीब 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये स्पेशल ट्रेन अगले दो महीने में चलेंगी। इसके साथ ही बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बनाई जाएगी।
दीवाली और छठ में किसी को घर आने में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर बिहार सरकार की ओर से पहले ही बड़ी संख्या में बस चलाने का फैसला लिया गया है। बिहार सरकार की घोषणा के बाद रेलवे की ओर 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा से बिहार के बाहर रहने वाले बिहार के लोगों ने राहत की सांस लिया है। बता दें कि दीवाली छठ के आस पास ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं।
रेल मंत्रालय की बड़ी घोषणाएं
लौकहा में ट्रेन धुलाई के लिए वॉशिंग पिट बनेगी
- पटना के चारों ओर रिंग रेलवे बनेगा
- सुल्तानगंज से देवघर तक नई रेल लाइन बनेगी
- पूर्णिया से पटना तक एक वंदे भारत ट्रेन चलेगी
- चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी