Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में आगामी दिनों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस मौसम परिवर्तन से उत्तर भारत, पश्चिम भारत, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुल 26 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हो सकते हैं. IMD के मुताबिक, कई राज्यों में जलभराव, भूस्खलन, यातायात में बाधा, और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावना है.
उत्तर भारत के राज्यों जैसे कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के आसार हैं. खासतौर पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी कस्बे में हालात चिंताजनक हैं. यहां यमुना नदी का प्रवाह भारी मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे एक झील बन गई है। इसके चलते सरकारी भवन, होटल और दुकानें जलमग्न हो चुकी हैं. यमुनोत्री धाम की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है और सैकड़ों तीर्थ यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं.
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. मुंबई में लगातार कई दिनों की भारी बारिश के बाद शुक्रवार को “येलो अलर्ट” जारी किया गया है. इससे पहले रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किए जा चुके हैं. मुंबई में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोकल ट्रेन सेवाएं और हवाई उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना है. तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश में 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 20 से 24 अगस्त के बीच तीव्र वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बंद होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं.
IMD द्वारा जारी चेतावनी के बाद संबंधित राज्यों के प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल सक्रिय हो गए हैं. NDRF और SDRF की टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर दी गई हैं. प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और राहत शिविरों की व्यवस्था की जा रही है.
जनता से अपील
प्रशासन और मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम की अद्यतन जानकारी पर नज़र रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें. विशेष रूप से नदियों के किनारे, पहाड़ी क्षेत्रों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतर्क रहें.
अगले कुछ दिनों में देशभर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. IMD की चेतावनियों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. जनता और प्रशासन की सतर्कता ही इस आपदा को संभालने में सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकती है.