दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया है। उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे। बता दें कि आरोपी राजेश खिमजी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है, जो बुधवार को मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में फरियादी बनकर पहुंचा था और उनपर हमला कर दिया था।
CM Rekha Gupta Attack Case: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया है। उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे। दिल्ली पुलिस उन दस लोगों पर नजर रख रही है जो कॉल और चैट के जरिए आरोपी के संपर्क में थे।
दिल्ली लाया जाएगा संदिग्ध
संदिग्ध को आज शाम तक दिल्ली लाया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट में उन पांच अन्य लोगों के बयान भी दर्ज करेगी जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल से मिला है।
दिल्ली पुलिस आरोपी राजेश के कई दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ करके उसके बयानों की पुष्टि कर रही है। उनमें से एक ऑटो चालक है और उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे। इस कड़ी में उन पैसों की संदिग्धता को लेकर भी जांच होगी।
बता दें कि, दिल्ली में बुधवार को जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोपी राजेश खिमजीभाई सकारिया को गुरुवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी राजेश खिमजी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है, जो बुधवार को मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में फरियादी बनकर पहुंचा था। हालांकि जांच में उसके पास से शिकायत की कोई कॉपी नहीं मिली। हमले के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया था। शुरुआती पूछताछ के बाद उसे तीस हजारी जिला अदालत में पेश किया गया था।
इस मामले पर आरोपी की मां का भी बयान सामने आया था। मां ने कहा था कि उसका बेटा पशु प्रेमी है और दिल्ली में कुत्तों के मुद्दे को लेकर दुखी था। इस वजह से वह दिल्ली गया था। घटना के एक दिन पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री आवास के बाहर रेकी करता नजर आ रहा था। वह अपने मोबाइल से शालीमार बाग में स्थित सीएम हाउस का वीडियो बना रहा था। उसके फोन से ही मिली जानकारियों के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम राजकोट पहुंच कर जांच कर रही है।