Nagarjuna Birthday: फिल्मी दुनिया में सितारों की लव स्टोरीज़ और अफेयर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जब भी दो कलाकार किसी फिल्म में साथ काम करते हैं, उनके रिश्तों की चर्चा शुरू हो जाती है। ऐसा ही हुआ था साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन और बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू के साथ।
नागार्जुन, जो आज (29 अगस्त) अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं, साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने खुदा गवाह (1992), द्रोही (1992), क्रिमिनल (1994) और मिस्टर बेचारा जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ उस समय चर्चा में रही, जब उनके और तब्बू के अफेयर की खबरें सामने आईं।
90 के दशक में नागार्जुन और तब्बू ने साथ में Ninne Pelladatha और Aavida Maa Aavide जैसी फिल्मों में काम किया। यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों लगभग 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे। कहा जाता है कि तब्बू इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थीं और नागार्जुन के साथ अपना भविष्य देख रही थीं।
उस दौर में अफवाहें इतनी बढ़ गई थीं कि कहा जाने लगा कि नागार्जुन तब्बू के लिए अपनी पत्नी अमला अक्कीनेनी से रिश्ता तोड़ सकते हैं। हालांकि, खुद नागार्जुन ने बाद में साफ कर दिया कि वह अपनी शादी नहीं तोड़ेंगे। यही वजह रही कि उनका और तब्बू का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया और दोनों अलग हो गए।
नागार्जुन ने पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबती से की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री अमला अक्कीनेनी से शादी की, जिनके साथ आज भी उनका रिश्ता कायम है।
तब्बू अब भी हैं क्लोज फ्रेंड
हालांकि, रिश्ते खत्म होने के बावजूद तब्बू और नागार्जुन आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं। तब्बू कई बार इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि नागार्जुन उनकी लाइफ के सबसे खास लोगों में से एक हैं।