नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार दोपहर रामपुर-सिरसा पेरिफेरल रोड पर एक ब्रेजा कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार बेनेट यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। कार रामपुर फतेहपुर गांव के पास एक खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दादरी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।
दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कार में सवार पांचों विद्यार्थी ग्रेटर नोएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे। सभी की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। हादसे में छात्रा इशिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी चार छात्र – अन्वी, युगराज, हर्ष और यश – गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
कार और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत के बाद ब्रेजा कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण रही होगी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और हादसे की तकनीकी जांच की जा रही है। यह भी जांचा जा रहा है कि क्या कार तेज रफ्तार में थी या फिर ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। युवाओं में तेज रफ्तार गाड़ियों का शौक और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कई बार जिंदगी पर भारी पड़ जाती है।
परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
हादसे की खबर मिलते ही मृतक छात्रा के घर में मातम पसर गया। परिवार के लोग सदमे में हैं और घायलों के परिजन अस्पताल में इलाज की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा का यह सड़क हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़क पर लापरवाही या छोटी सी चूक कितनी बड़ी त्रासदी बन सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इशिका जैसी युवा छात्रा की मौत ने परिवार और दोस्तों को कभी न भरने वाला घाव दे दिया है।