भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली ईकाई के नए मुख्यालय का उद्घाटन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर करेंगे. खुद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली भाजपा का ऑफिस पिछले 35 वर्षों से पंत मार्ग पर था.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंंस को संबोधित किया. इस दौरान, उन्होंने कार्यालय का निर्माण पूरा होने पर बधाई दी. उन्होंने बताया था कि नौ जून 2023 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भूमिपूजन समारोह किया था.
दिल्ली बीजेपी को मिला नया ठिकाना
पार्टी की स्थापना के बाद अजमेरी गेट पर पहला कार्यकाल खोला गया था. बाद में कुछ वक्त के लिए रकाबगंज रोड पर इसे शिफ्ट किया गया. इसके बाद पिछले 35 वर्षों से दिल्ली भाजपा का ऑफिस 14 पंडित पंत मार्ग पर स्थित था. अब पार्टी का नया ऑफिस दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर शिफ्ट हो गया है.
कार्यक्रम में कौन-कौन लोग होंगे शामिल?
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और दिल्ली सरकार ने नेता मंत्री शामिल होंगे. दिल्ली अध्यक्ष ने कहा कि उद्घाटन “सप्तमी नवरात्रि” के पावन अवसर पर हो रहा है.
भाजपा का लक्ष्य- हर राज्य की राजधानी में भाजपा का ऑफिस हो
सचदेवा ने बताया कि संगठन का लक्ष्य है कि देश के हर प्रदेश की राजधानी और जिलों में पार्टी कार्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी लक्ष्य के तहत दिल्ली में भाजपा का ऑफिस बना है. सचदेवा का कहना है कि दिल्ली में लंबे वक्त से जमीन देखी जा रही थी लेकिन सभी विवादों का समाधान किया गया और अब भवन का उद्घाटन होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी 14 जिलों में भाजपा का ऑफिस है.
क्या है नए ऑफिस की खासियत?
- 825 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है.
- इस नए भवन में दो बेसमेंट हैं, जिसमें 50 वाहन रखे जा सकते हैं.
- भूतल पर प्रेस वार्ता के लिए एक सम्मेलन कक्ष है. एक भव्य स्वागत कक्ष और एक कैंटीन भी है.
- पहली मंजिल पर करीब 300 लोगों की क्षमता वाला एक सभागार है.
- भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर प्रदेश महासचिवों, सचिवों और उपाध्यक्षों के कार्यालय हैं.
- सबसे ऊपर वाली मंजिल पर दिल्ली भाजपा के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महासचिव के कार्यालय बनाए गए हैं.