Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेने के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो गई. इस बीच, यूक्रेन की राजधानी कीव सहित विभिन्न शहरों पर रूस ने बड़ा हवाई हमला किया है. रूस के हमले में चार यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई है और 67 लोग घायल हैं. यूक्रेन में संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है.
यूक्रेन की सेना ने बताया कि रूस ने 595 ड्रोन और 43 मिसाइलें दागी हैं. इनमें से अधिकांश हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. शनिवार-रविवार रात को रूसी हमले शुरू हुए, जिसके तुरंत बाद पोलैंड ने दक्षिण-पश्चिम सीमा के अपने दो शहरों के एयरस्पेस को बंद कर दिया और अपने लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रख दिया. ये स्थिति सुबह तक रही.
जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमला 12 घंटे तक चला. रूस ने अपने हमले में हृदय रोक चिकित्सा केंद्र, कारखाने और आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया. जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन पर लंबी दूरी की मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था.
रूस ने क्या कहा?
वहीं, रूस का कहना है कि उसने किसी भी नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सहयोगी देशों ले मदद की अपील की है. जेलेंस्की ने हथियारों की मदद के साथ-साथ कहा है कि रूस पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगा जाएं, जिससे रूस की आक्रामकता को रोका जा सके. इस युद्ध में यूक्रेन की सबसे अधिक मदद अमेरिका ने की है. बावजूद इसके यूक्रेन अब तक अमेरिका को रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार नहीं कर पाया है.