Donald Trump Gaza Plan: इस्राइल और हमास के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. युद्ध के वजह से सबसे अधिक नुकसान गाजा के आम रहवासियों को उठाना पड़ रहा है. दुनिया भर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं से गहन चर्चा की. बैठक के बाद ट्रंप ने मिडिल ईस्ट कूटनीति में बड़ी प्रगति के संकेत दिखे हैं. उन्होंने कहा कि गाजा संकट को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
ट्रंप ने बनाई ये योजना
संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80वीं सभा के मौके पर अरब और मुस्लिम नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद ट्रंप ने गाजा में स्थायी सीजफायर स्थापित करने के लिए एक 21-सूत्रीय़ योजना पेश की है. इस योजना में कहा गया है कि हमास 48 घंटों के अंदर बंधकों को रिहा करेगा और युद्ध खत्म होने के बाद गाजा का पुुननिर्माण किया जाएगा.
ट्रूथ पर पोस्ट करके ट्रंप ने कही ये बात
ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने वार्ता की वर्तमान स्थिति को निर्णायक कहा. उन्होंन ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए कहा कि मध्यपूर्व में महानता हासिल करने का हमारे पास एक मौका है. हर कोई पहली बार एक खास चीज के लिए तैयार है. हम इसे पूरा करके रहेंगे.
ट्रंप बोले- अब इस्राइल से होगी बात
हाल में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि गाजा को लेकर हमारे बीच में बहुत बढ़िया बैठक हुई है. इस्राइल के अलावा, सभी बड़े देशों के साथ हुई बैठक ने पूर्ण सफलता हासिल की है. अब इस बारे में इस्राइल से बात होगी. ट्रंप ने मीडिया से कहा कि योजना में स्थायी सीजफायर, इस्राइली सेना की चरणबद्ध वापसी, बंधकों की तत्काल रिहाई और सीजफायर के बाद गाजा में गैर-हमास सरकार की स्थापना आदि शामिल हैं.