Actor Vijay Deverakonda Car Accident: एक दुखद खबर सामने आई है. तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में एक्टर विजय देवरकोंडा की कार हादसे का शिकार हो गई. सामने आया है कि एक्टर विजय देवरकोंडा पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. हालांकि, विजय देवरकोंडा की टीम ने अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं की है. विजय देवरकोंडा को लेकर अफवाहें हैं कि उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ निजी सेरेमनी में सगाई कर ली है. वहीं जानकारी मिल रही है कि विजय के ड्राइवर ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस घटना को लेकर अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा की कार सोमवार को पुट्टपर्थी से हैदराबाद जाते वक्त जोगुलम्बा गडवाल जिले के उंडावल्ली में एक वाहन टकरा गया. उनकी कार के बाएं हिस्से को बड़ा नुकसान हुआ है. इस दुर्घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.
पुलिस के अनुसार, एक्टर विजय देवरकोंडा दोपहर के वक्त 3 बजे पुट्टपर्थी से हैदराबाद कार से जा रहे थे. तभी आगे चल रही बोलेरो गाड़ी अचानक राइड साइड की ओर मुड़ गई. इससे उनकी कार बोलेरो के बाएं हिस्से से जा टकराई. कार के बाएं भाग को काफी नुकसान पहुंचा. इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है. विजय देवरकोंडा और दो अन्य लोग कार में मौजूद थे. वह तुरंत एक दूसरी गाड़ी में बैठ गए. उनकी टीम ने इंश्योरेंस के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.’