दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारिका में रेडिशन ब्लू होटल में शनिवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की तरफ से डिजिटल भारत 2025 का आयोजन किया गया। प्राइम टाइम रिसर्च मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित डिजिटल भारत समिट 2025 में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पत्रकारिता समेत विभिन्न क्षेत्र के कई विशिष्ट सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के स्थापना और इसके उद्देश्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने माने क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सराहना की और राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल को सम्मानित किया।

WJAI निभा रहा अहम भूमिका
वहीं मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने समाज में पत्रकारिता के महत्व को बताया और कहा कि WJAI न सिर्फ देश भर के पत्रकारों के हितों में काम कर रहा है बल्कि उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत करा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल पत्रकारिता ने पूरी दुनिया में एक नई क्रांति ला दी है। सोशल मीडिया के दौर में सत्यता और सुचिता को बनाए रखना चुनौती से भरा काम है और इस जिम्मेदारी को WJAI बखूबी निभा रहा है।

डिजिटल मीडिया को नया मंच दे रहा WJAI
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन डिजिटल पत्रकारों को न सिर्फ मंच दे रहा है बल्कि वह भारत में डिजिटल मीडिया के लिए एक मजबूत और जवाबदेह व्यवस्था खड़ी कर रहा है। उन्होंने कहा कि WJAI देश का सबसे बड़ा वेब मीडिया संगठन है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के Digital Media Ethics Code 2021 के तहत पहली SRB, Web Journalists’ Standard Authority (WJSA) के रूप में पंजीकृत है।

WJAI के अन्य अधिकारियों ने भी किया संबोधित
कार्यक्रम के दौरान WJAI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लीना, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मधुप मणि पीकू समेत अन्य अधिकारियों ने अपने विचार रखे वहीं WJAI के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता एवं जनसरोकारिता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल को देश के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सम्मानित किया। इसके साथ ही पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लीना, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन, राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि पीकू, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, चंदन कुमार, विवेक कुमार, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून, कुणाल भगत, अमित सिंह को सम्मानित किया गया।

अलग अलग क्षेत्रों में कई हस्तियों को दिया गया सम्मानित
कार्यक्रम में राजनीति एवं सामाजिक कार्य के लिए प्रख्यात उद्योगपति गौतम राधेश्याम मोरारका, बिहार के भागलपुर के गणित के जाने माने शिक्षक जी डी ज्ञानी, मीडिया संचार एवं मार्केटिंग के प्रमुख एवं पेट्रीडीश मीडिया के संचालक भास्कर झा, प्रभासाक्षी ग्रुप के हिमांशु गुप्ता, पत्रकारिता के लिए राजस्थान के बीकानेर से आए वरिष्ठ पत्रकार सुमित शर्मा, पीआर के रौशन श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।