राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारिका में रेडिशन ब्लू होटल में शनिवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की तरफ से डिजिटल भारत 2025 का आयोजन किया गया। प्राइम टाइम रिसर्च मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित डिजिटल भारत समिट 2025 में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पीआर और पत्रकारिता समेत विभिन्न क्षेत्र के कई विशिष्ट सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के स्थापना और इसके उद्देश्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की।
मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने माने क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सराहना की और राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, भागलपुर के गणित के जाने माने शिक्षक जीडी ज्ञानी और पीआर एजेंसी के संचालक भास्कर झा को सम्मानित किया।

WJAI निभा रहा अहम भूमिका
वहीं मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने समाज में पत्रकारिता के महत्व को बताया और कहा कि WJAI न सिर्फ देश भर के पत्रकारों के हितों में काम कर रहा है बल्कि उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत करा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल पत्रकारिता ने पूरी दुनिया में एक नई क्रांति ला दी है। सोशल मीडिया के दौर में सत्यता और सुचिता को बनाए रखना चुनौती से भरा काम है और इस जिम्मेदारी को WJAI बखूबी निभा रहा है।
डिजिटल मीडिया को नया मंच दे रहा WJAI
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन डिजिटल पत्रकारों को न सिर्फ मंच दे रहा है बल्कि वह भारत में डिजिटल मीडिया के लिए एक मजबूत और जवाबदेह व्यवस्था खड़ी कर रहा है। उन्होंने कहा कि WJAI देश का सबसे बड़ा वेब मीडिया संगठन है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के Digital Media Ethics Code 2021 के तहत पहली SRB, Web Journalists’ Standard Authority (WJSA) के रूप में पंजीकृत है।

माध्यम बदल सकता है, सार्थक संवाद पत्रकारिता की जिम्मेवारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेट्रीडीश मीडिया के संस्थापक भास्कर झा ने कहा कि WJAI के द्वारा सम्मानित किया जाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह सम्मान मेरे इस विश्वास को और मजबूत करता है कि जब संचार स्पष्टता, विश्वसनीयता और विवेक पर आधारित हो, तो वह वास्तविक परिवर्तन का सकता है।
वर्षों के अनुभव में मैंने देखा है कि मीडिया की दुनिया किस तरह विकसित हुई है, प्रिंट से डिजिटल और अब AI के युग तक। हर बदलाव हमें यही याद दिलाता है कि माध्यम बदल सकते हैं, लेकिन सच्चे और सार्थक संवाद पत्रकारिता की जिम्मेदारी सदैव बनी रहती है।
मैं यह सम्मान उन सभी पेशेवरों को समर्पित करता हूं जो मीडिया में विश्वास और ईमानदारी के मूल्यों को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। भविष्य की ओर बढ़ते हुए, मेरा प्रयास रहेगा कि हम संचार और पत्रकारिता में एआई का जिम्मेदारीपूर्ण और प्रभावी उपयोग बढ़ावा दें, और नई पीढ़ी के संचारकों एवं पत्रकारों को रचनात्मकता और विवेक, दोनों के साथ आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाएं।

शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे पीने वाला हमेशा दहाड़ता है
वहीं भागलपुर के गणित के शिक्षक जीडी ज्ञानी ने कहा कि WJAI के द्वारा यह सम्मान पा कर मैं काफी खुश हूं, इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल को धन्यवाद कहता हूं कि उन्होंने मुझे यह मंच दिया। मैं यहां क्रिकेटर सुनील गावस्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जी का भी आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पत्रकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य जगत के लोगों को प्रोत्साहित करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे पीने वाला हमेशा दहाड़ेगा इस लिए देश के हर बच्चे को शिक्षा अवश्य मिले। कार्यक्रम में मै देश के विभिन्न हिस्सों के पत्रकारों से मिला और मुझे काफी खुशी हुई। मैं अपना यह सम्मान देश के पत्रकारों को समर्पित करता हूं।
कार्यक्रम में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्य के लिए प्रख्यात उद्योगपति गौतम राधेश्याम मोरारका, प्रभासाक्षी ग्रुप के हिमांशु गुप्ता, राजस्थान के बीकानेर से आए वरिष्ठ पत्रकार सुमित शर्मा, पीआर के रौशन श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।