Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद भी अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दिए जाने से खासे नाराज हैं। इसी नाराजगी को लेकर मंगलवार देर रात बीजेपी के बड़े नेता—केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नितिन नवीन और ऋतुराज सिन्हा—कुशवाहा के आवास पहुंचे। बैठक करीब सुबह 4बजे तक चली, लेकिन सूत्रों के अनुसार कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, जबकि कुशवाहा ने सिर्फ इतना कहा, “This time nothing is well in NDA.”
आपात बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला
रातभर की हलचल के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को दोपहर 12:30बजे अपनी पार्टी RLM की एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी और संभावना है कि इसके बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कुशवाहा अगर एनडीए में बने रहते हैं तो भी अपनी शर्तों पर ही, वरना नया समीकरण सामने आ सकता है।
सीट बंटवारे से असंतुष्ट कुशवाहा और मांझी दोनों
गौरतलब है कि रविवार को एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जारी किया था। बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि एलजेपी (रामविलास) को 29, RLM और HAM को 6-6 सीटें मिली हैं। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने 24 और जीतनराम मांझी ने 15 सीटों की मांग की थी। सीटों की संख्या कम मिलने पर कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं से माफी मांगते हुए भावुक संदेश भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “कई घरों में आज खाना नहीं बना होगा।”