Rohtak Encounter: हरियाणा के रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। CAI वन को सूचना मिली थी कि जब जसिया के पास खेतों में बंदे कोठरे पर कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर रोहतक पुलिस की CAI वन की टीम वहां पहुंची और जब पुलिस ने इन बदमाशों को सरेंडर करने की बात की तो पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है जबकि चार को मौके से काबू किया। पुलिस ने घायल आरोपी साहिल को पीजीआई रोहतक में ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस और बदमाशो के बीच करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस के वहां से एक अवैध पिस्तौल और कारतूस,तलवार, बिंडे व एक कार भी बरामद किए।
पैसे लेकर घटना को देते थे अंजाम
SP रोहतक सुरेंद्र भौरिया ने मीडिया में इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी दीं उन्होंने शक्त लहजे में कहा कि गोली चलाने वाले बदमाशो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायजा गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।साहिल मुख्य आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज है हत्या का प्रयास,लूट,स्नेचिंग के मामले पांच छ मामले दर्ज है। अन्य चार में से भी लूट सेनचिंग के मामले दर्ज। पांचों आरोपी विदेशों में बैठे गैंग के साथ लिंक है। उनके इशारे पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते दें। यह विदेशों बैठे बदमाश नहीं बल्कि भिखारी है जो लोगों से पैसे मांगने का काम करते है।
SP ने लोगों से की अपील
SP रोहतक सुरेंद्र भौरिया ने लोगों से अपील है कि इन जैसे विदेशों में बैठे बदमाशो के झांसे में अपने बच्चों को बचाए ताकि यह किसी वारदात में शामिल नहीं होगा।पुलिस उनके साथ इनकी प्रोपर्टी भी सील करेगी इन बदमाशो पर ही नहीं बल्कि परिवार वालो के संपति पर कार्रवाई की जाएगी। एक कार भी बरामद की है उसकी जांच कर रहे।
 
			




 
							




