Delhi News: राजधानी दिल्ली का सीलमपुरइलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की। जिसमें मिस्बाह नाम के 22 वर्षीय युवक की हत्या करदी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने कई टीम गठित कर दी है ताकि आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके।
जानकारी के मुताबिक, मृतक मिस्बाह हाशिम बाबा गैंग सदस्य था और उसके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। यह मामला गैंगवार का बताया जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमले के पीछे कौन-सी विरोधी गैंग शामिल थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
मौके से 20 खाली खोखे बरामद किए गए
गोलियों के चलने की आवाज ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दिया। लोगों इस गैंगवार की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बदमाशों ने मृतक मिस्बाह को 15 गोलियां मारी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर करीब 20 खाली खोखे बरामद किए हैं।
 
			





 
							




