Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटकों से भारी तबाही मची है. दरअसल, रविवार देर रात अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप से कई घरों को भारी नुकसान हुआ है. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप के झटके भारत, पाकिस्तान और ईरान तक महसूस किए गए हैं.
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (NCS) और संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया है कि रात 1.59 बजे अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म प्रांत से 22 किमी दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में जमीन के नीचे 28 किमी की गहराई में था. बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. कई बार भूकंप की तीव्रता अधिक होने की वजह से जान-माल का भारी नुकसान भी होता है. करीब दो महीने पहले भी अफगानिस्तान में भारी भूकंप आया था. जिसमें 2200 से ज्यादा लोगों की जान गई थी.
अफगानिस्तान में आए भूकंप से कितना हुआ नुकसान?
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके आधी रात में महसूस किए गए. जिससे गहरी नींद में हो रहे लोग अचानक से जाग गए और चीख पुकार मच गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात खुले आसमान के नीचे काटी. इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि भूकंप से अब तक चार लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 60 लोग घायल हुए हैं. इलाके में कई मकानों के गिरने की भी खबर है.
2023 में भी आया था विनाशकारी भूकंप
बता दें कि अफगानिस्तान में साल 2023 में भी विनाशकारी भूकंप आया था. तब ईरान की सीमा पर स्थित पश्चिमी हेरात क्षेत्र में भूकंप से भारी तबाही मची थी. जिसमें 1,500 से ज़्यादा लोग मारे गए और 63,000 से अधिक घर नष्ट हो गए थे. जबकि इसी साल 31 अगस्त को देश के पूर्वी हिस्से में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2,200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. भूकंप के मामले में अफगानिस्तान का इतिहास बेहद दर्दनाक रहा है. जिनमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है.







