आज दिनांक 4नवंबर 2025 , मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कांटी प्रखंड के पकड़ी ग्राम की रहने वाली कीर्ति को एक साइकिल दिया गया। कीर्ति को साइकिल उसके घर पर सामाजिक स्तर पर सक्रिय शिवानी ने दिया। इस संदर्भ में शिवानी ने बताया की कीर्ति के पिता का हाल में निधन हुआ और उसको ट्यूशन जाने के लिए पैदल जाना होता है। उन्होंने इस संदर्भ में पटना में गौरव राय से बात की परसो और गौरव राय ने लोगो के सहयोग से आज कीर्ति को साइकिल उपलब्ध करा दिया। इस संबंध में गौरव राय ने बताया कि शिवानी का मैसेज आया तो उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला और कुछ ही मिनिट में इस बच्ची की साइकिल का इंतजाम हो गया।
गौरव राय ने बताया कि भूमिहार महिला समाज जी प्रीति प्रिया, अश्वनी कुमार, ऋषि कुमार गोड्डा, संतोष कुमार देहरादून, एक अन्य मित्र,मेरी भतीजी और मैंने पैसों का इंतज़ाम किया और कीर्ति को साइकिल एक दिन के अंदर मिल गया। सोशल मीडिया की भूमिका बेहद अहम है और इसके माध्यम से हमे जहाँ भी ज़रूरतमंद का पता चलता है हम उसको पूरा करने में लग जाते हैं ।एक निजी कंपनी में कार्यरत गौरव राय बिना किसी एनजीओ के सामाजिक कार्य में सक्रिय रहते हैं इनका मानना है कि जरूरतमंदों के चेहरे की मुस्कान के आगे सब फीका है, हममें से बहुत एक दूसरे से कभी नहीं मिले, हमारी भाषा में भिन्नता है लेकिन हममे एक समानता है हम जरूरतमंद के लिए प्रखर हैं।
हाल में अपना 104 वा रक्त दान कर चुके गौरव राय सिवान जिला के भगवानपुर हाट अंतर्गत सुघरी गांव के निवासी हैं और पटना में रहते है। आज तक इनके प्रयास से विद्यालयों और कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीने, जरूरतमंदों के बीच सिलाई मशीनों का वितरण भिन्न भिन्न जिलो में किया जा चुका है। गौरव राय ने बताया कि लोग अपने बच्चे के जन्मदिन, अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर साइकिल या सिलाई मशीन उपलब्ध करवा देते हैं।






