IMD Weather Report: देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं ने उत्तर भारत और मध्य क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बना दी है. वहीं दक्षिण भारत में मानसून के बाद भी कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है.
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और वर्धमान के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर और गंभीर शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई. पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में भी पारा सामान्य से नीचे रहा. ओडिशा, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5°C से 3°C तक कम दर्ज हुआ. तेलंगाना और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 5°C कम तक चला गया. वहीं, असम और मेघालय में मध्यम कोहरा रहा, जबकि बिहार, पूर्वी यूपी और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में हल्का कोहरा छाया रहा. आइए जानते हैं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज यानी 18 नवंबर को देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली का मौसम और AQI
IMD की मानें तो दिल्ली में आज (18 नवंबर) आसमान बादलों से ढका रहेगा और सुबह हल्का कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 25-27°C और न्यूनतम 9-11°C के आसपास रह सकता है. कई जगह पारा सामान्य से 3-5 डिग्री कम रह सकता है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार (17 नवंबर) को 8.7°C तापमान दर्ज हुआ, जो पिछले तीन वर्षों में नवंबर का सबसे कम तापमान है.
दिल्ली-एनसीआर में हवा बेहद खराब स्थिति में है. सोमवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 359 रहा. बवाना, जहांगीरपुरी, रोहिणी, ITO जैसे इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया.
यूपी-बिहार का मौसम
यूपी में ठंड बढ़ने लगी है. अगले 3-4 दिनों में दिन के तापमान में बहुत बदलाव नहीं होगा, लेकिन रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी संभव है. नवंबर के अंतिम हफ्ते में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
वहीं, बिहार में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री कम है. कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया और किशनगंज में शीतलहर का अलर्ट है. कैमूर के अधौरा में तापमान 7.2°C दर्ज हुआ, जो राज्य में सबसे कम रहा.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में भी ठंड बढ़ रही है. फतेहपुर 4.9°C के साथ सबसे ठंडा रहा. सीकर, नागौर, लूणकरनसर और दौसा समेत कई जगह पारा 6-8°C तक पहुंच गया. दिन में अधिकतम तापमान 26-31°C के बीच रहा.
मध्य प्रदेश का मौसम
उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं के कारण पूरे एमपी में तेज ठंड पड़ रही है. भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान 6.4°C दर्ज हुआ. आज प्रदेश के 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी है, जिनमें भोपाल, इंदौर, राजगढ़, जबलपुर, रीवा, शहडोल और बालाघाट शामिल हैं.
दक्षिण भारत का मौसम
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के पास बना निम्न दाब कल (17 नवंबर) सुबह तक सक्रिय रहा. इसका प्रभाव अगले कुछ घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा. इसके अलावा 22 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दाब बनने की संभावना है. इसके कारण तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 20 से 22 नवंबर के बीच अंडमान-निकोबार में भी तेज बारिश के आसार है.






