Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले के थाना शिवाजी कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले गांव मायना के पास से गुजरने वाली नहर JLN की पगडंडी पर आज सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला है। पुलिस को गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने इस शव के बारे में पुलिस को सूचित किया। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव का बारीकी से मुआयना की तो महिला के माथे पर गोली का निशान मिला। महिला की किसी परिचित द्वारा यहां ला कर माथे में गोली मारकर हत्या कर उसके शव को वहीं छोड़ कर फरार हो गया है। पुलिस ने महिला के शव के कब्जे में लेकर पहचान के लिए रोहतक पीजीआई के शव गृह में रखवा दिया है।
राकेश SHO थाना शिवाजी कॉलोनी ने जानकारी दी कि हमे सुबह साढ़े दस बजे के करीब गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने सूचना दी कि नहर की पगडंडी पर एक महिला की किसी द्वारा गोली मार कर हत्या की हुई शव नहर की पगडंडी पर ही पड़ा हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के माथे पर गोली मारी हुई है। अभी मृतक महिला की पहचान नहीं हुई है।महिला ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है। फिलहाल इसकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है।
जांच में जुटी पुलिस
उधर परवीन गांव मायना सरपंच प्रतिनिधि ने बताया सुबह दस बजे नहरी विभाग के बेलदार का फोन आया कि नहर की पगडंडी पर एक महिला को हत्या की हुई ।इसके बाद मैं मौके पर गया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। किसी ने उसके माथे पर गोली मारी हुई है।हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है। पुलिस जांच कर रही है।









