नई दिल्ली: साइक्लोन ‘दितवाह’ ने श्रीलंका ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में सभी पड़ोसी देश मदद की पेशकश कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने भी श्रीलंका को राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया है। लेकिन वह भारत को लेकर एक गलत प्रोपगैंड भी चला दिया। पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रही है कि भारत ने अपना एयरस्पेस का इस्तेमाल न करने देकर पाकिस्तान को को ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, वास्तविकता में भारत ने पाकिस्तान की रिक्वेस्ट को महज 4 घंटे में मंजूरी दे दी, जिससे पाकिस्तान का यह ‘एजेंडा’ पूरी तरह चौपट हो गया।
विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, “यह मानवीय सहायता से जुड़ी रिक्वेस्ट थी, इसलिए इसे प्राथमिकता दी गई। हमने पाकिस्तान को आधिकारिक चैनलों से सूचित कर दिया।” पाकिस्तानी दावों को ‘फर्जी’ बताते हुए खारिज किया गया। बता दें कि 1 दिसंबर 2025 को साइक्लोन दितवाह ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई। 200 से अधिक मौतें, लाखों बेघर, और राष्ट्रीय आपातकाल घोषित। अंतरराष्ट्रीय सहायता की जरूरत पड़ी।
भारत को ‘ब्लैकआउट’ दिखाने का प्रयास
पाकिस्तान ने श्रीलंका को राहत सामग्री (खाने-पीने का सामान, दवाइयां आदि) भेजने के लिए उड़ान की योजना बनाई। इस रूट पर पाकिस्तान से श्रीलंका जाने के लिए भारतीय एयरस्पेस से गुजरना जरूरी होता है। पाकिस्तानी मीडिया ने तुरंत सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर दावा किया कि ‘भारत ने एयरस्पेस देने से इनकार कर दिया’, जिससे पाकिस्तान ‘मानवीय सहायता’ नहीं भेज पा रहा। यह भारत को ‘ब्लैकआउट’ दिखाने का प्रयास था।










