कासगंज (UP): उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब डीजे की आवाज को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में खूनी हादसे में तब्दील हो गया। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र स्थित जेएस पैलेस गेस्ट हाउस में हुई इस घटना में दूल्हे पक्ष के ताऊ, चाचा और मौसा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
DJ की आवाज बना झगड़े की वजह
जानकारी के मुताबिक, शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच डीजे की आवाज को लेकर कहासुनी हो गई। पहले बहस हुई, फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान दुल्हन पक्ष के एक युवक की दूल्हे पक्ष के लोगों से मारपीट हो गई।
बदला लेने लौटा युवक, कार से कुचल दिया
मारपीट से नाराज युवक घटनास्थल से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद कार लेकर तेज रफ्तार में वापस लौटा। गुस्से में उसने सीधे दूल्हे पक्ष के लोगों पर कार चढ़ा दी। इस हमले में दूल्हे पक्ष के ताऊ, चाचा और मौसा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शादी का खुशियों भरा माहौल पलभर में मातम में बदला
हादसे के बाद पूरे गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। शादी की खुशियां चीख-पुकार में बदल गईं। परिजन बेसुध हालत में एक-दूसरे को संभालते नजर आए।
आरोपी फरार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना की सूचना मिलते ही गंजडुंडवारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी युवक वारदात के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
परिजनों का दर्द
मृतकों के रिश्तेदार बलवीर ने बताया, “घर में शादी थी, पलभर में सब कुछ उजड़ गया। जो खुशी थी वह हमेशा के लिए मातम में बदल गई।”







