नई दिल्ली। साल 2026 की शुरुआत राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और हल्की बारिश के साथ हुई है। नए साल के पहले ही दिन मौसम ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली और एनसीआर में बहुत हल्की से हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे नमी बढ़ गई और ठंड का असर और तेज हो गया। सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम
सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिला। कई जगहों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा। इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस ने फ्लाइट्स में देरी की सूचना दी। IMD का कहना है कि 1, 2 और 3 जनवरी को भी सुबह के समय कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, हालांकि दिन चढ़ने के साथ इसमें कुछ कमी आने की उम्मीद है।
बारिश से बढ़ी ठंड, तापमान में गिरावट
IMD के अनुसार 1 जनवरी को दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात या सुबह के शुरुआती घंटों में हल्की बारिश हुई। बारिश भले ही छिटपुट रही, लेकिन इससे ठंड का अहसास बढ़ गया। बादल छाए रहने के कारण दिन का अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
AQI ने बढ़ाई चिंता
मौसम के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया और 350 से 400 के पार दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार बारिश से कुछ समय के लिए प्रदूषण में मामूली राहत मिल सकती है, लेकिन घने कोहरे के कारण यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है।







