नई दिल्ली: जामिया हमदर्द ने युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत एक जीवंत और बौद्धिक रूप से प्रेरक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विश्वविद्यालय ने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेज़बानी की, जिसमें विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में श्री विवेक कुमार सिंह, अध्यक्ष, रेरा (RERA); प्रो. (डॉ.) एम. अफ़शर आलम, माननीय कुलपति, जामिया हमदर्द; कर्नल ताहिर मुस्तफ़ा, रजिस्ट्रार; श्री एस. एस. अख्तर, परीक्षा नियंत्रक तथा श्री जावेद, एनएसएस समन्वयक शामिल रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री विनायक एकबोटे द्वारा किया गया।
कश्मीर तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से कुल 175 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट भाषाई क्षमता, त्वरित सोच और सीखने के प्रति उत्साह का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम युवाओं में बौद्धिक सहभागिता, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ।
इस कार्यक्रम को बेल्ट्रॉन और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सहयोग प्राप्त हुआ।
विजेता
श्रेणी 1: जामिया हमदर्द ओपन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2026
1. आद्या सिंह – सेंट स्टीफन कॉलेज
2. मोहम्मद अनीस इतू – गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज (GDC)
3. नुसरत फ़ैयाज़ – GDC सोपोर
श्रेणी 2: जामिया हमदर्द क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2026
1. मुदस्सिर राशिद
2. ज़ैनब रेहान
3. अरीब अली हाशमी
सम्मानित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा छात्रों को ऐसे शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जो ज्ञान, रचनात्मकता और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देती हैं।
जामिया हमदर्द युवाओं को सशक्त बनाने तथा शिक्षा एवं कौशल आधारित प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।







