श्रीनाथ दीक्षित, वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली
कुछ ऐसे ही मनमोहक नज़ारे देखने को मिल रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली में! जी! हाँ! क्योंकि, यह अवसर है देश के 77वें गणतंत्र दिवस की ख़ुशियों को मनाने का!
जैसे-जैसे 26 जनवरी का दिन पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही गणतंत्र दिवस में शामिल हो अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से मौजूद सभी के मन को लुभा देने वालीं झाँकियों को प्रस्तुत करने वाले कलाकारों द्वारा अपनी तैयारियाँ ज़ोरो-शोरों से की जा रहीं हैं।
क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान! सभी अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से देश की वृहद् सांस्कृतिक धरोहरों को देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत कर ना केवल देश ही; बल्कि, पूरे विश्व-भर में अपनी संस्कृतियों की अमिट छाप छोड़ने को तैयार हैं।
इन सब तैयारियों के बीच दिल्ली के दिल्ली कैंट एरिया में परेड ग्राउंड में स्थित राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में मौजूद सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने टैब्ल्यू के प्रैस प्रिव्यू के अवसर पर छटा देखते ही बन रहीं थीं।
इस दौरान गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा और यह साबित कर दिया कि जब भारतीय संस्कृतियाँ एक साथ एक मंच पर उतरतीं हैं; तो, सभी के मुँह से “वाह! क्या बात!” जैसे शब्दों का निकलना; तो, जायज़ ही है!
श्रीनाथ दीक्षित दिल्ली के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। जर्नलिज़्म एवं मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त श्रीनाथ दीक्षित को जर्नलिज़्म और मीडिया क्षेत्र की विविध विधाओं जैसे – प्रिंट (अख़बार, मैग्ज़ीन, इत्यादि), रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फ़ोटोग्राफ़ी, डिजिटल मीडिया, पब्लिक रिलेशंस और एडवरटाइज़िंग, इत्यादि, में क़रीब 20 साल का अनुभव है।
साथ ही दुनिया की सबसे छोटी (0.3 एम.एम. से 0.2 एम.एम. के साइज़ की) कागज़ की नाव बनाने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में श्रीनाथ दीक्षित का नाम तीन बार – साल – 2006, 2013 और 2015 में दर्ज़ किया जा चुका है।
कॉन्टैक्ट डिटेल्स: sngdixit@gmail.com










