जम्मू 30 जनवरी (कड़वा सत्य) जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर-घगवाल क्षेत्र में मंगलवार को पुल के पास एक संदिग्ध शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) पाए जाने के बाद सीमावर्ती गांव में दहशत फैल गयी।
पुलिस ने बताया कि शेरपुर गांव में पुल के पास संदिग्ध आईईडी पाया गया।
पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद हीरानगर और घगवाल पुलिस स्टेशनों से पुलिस दल को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने उपकरण को निष्क्रिय कर दिया है जिससे बड़ा हादसा टल गया।
उन्होंने कहा कि घटना के संदर्भ में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
समीक्षा डेस्क