पटना, 27 जनवरी 2026: अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता ACAD QUAD 2026 का वैश्विक शुभारंभ आज दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना में बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री विवेक कुमार सिंह, अध्यक्ष, रेरा, श्री राजीव रंजन सिन्हा, अंचल प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, श्री रॉबर्ट एल. चोंग्थू, राज्यपाल के प्रधान सचिव, तथा श्री बी. विनोद, प्राचार्य, डीपीएस पटना उपस्थित रहे।
ACAD QUAD 2026 का आयोजन Extra-C द्वारा किया जा रहा है, जो विश्व स्तर पर क्रॉसवर्ड एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने वाला एक वैश्विक मंच है। Extra-C संरचित बौद्धिक खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच, भाषाई दक्षता तथा वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को प्रोत्साहित करता है। अपने प्रयासों के माध्यम से यह संस्था सीखने की प्रक्रिया को रोचक एवं बौद्धिक रूप से समृद्ध अनुभव में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल ने भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि मन पर नियंत्रण ही ज्ञान और सफलता की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि क्रॉसवर्ड तथा इसी प्रकार की बौद्धिक गतिविधियाँ आधुनिक युग के “माइंड गेम्स” हैं, जो एकाग्रता, अनुशासन एवं विचारों की स्पष्टता को विकसित करती हैं — ये सभी मूल्य गीता की शिक्षाओं में निहित हैं।
इस अवसर पर श्री विवेक कुमार सिंह, अध्यक्ष, रेरा, जिन्होंने क्रॉसवर्ड प्रतियोगिताओं को वैश्विक मंच पर ले जाने की परिकल्पना की, ने कहा:
“क्रॉसवर्ड केवल पहेलियाँ नहीं हैं, बल्कि ज्ञान और कल्पनाशक्ति के विस्तार के सशक्त माध्यम हैं। ACAD QUAD के माध्यम से हम शिक्षा को एक नए दृष्टिकोण में प्रस्तुत कर रहे हैं — जहाँ अध्ययन आनंददायक, प्रतिस्पर्धात्मक और सार्वभौमिक बनता है। हमारा उद्देश्य इस बौद्धिक आंदोलन को भारत से विश्व तक पहुँचाना है।”
इस पहल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए श्री राजीव रंजन सिन्हा, अंचल प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ने कहा:
“हमें ऐसे प्रयास का समर्थन करने पर गर्व है जो युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाता है और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है। ACAD QUAD जैसी पहल शिक्षा और नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”
मेज़बान संस्था की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए श्री बी. विनोद, प्राचार्य, डीपीएस पटना, ने कहा:
“डीपीएस पटना प्रतिवर्ष ACAD का आयोजन करता आ रहा है और इसे विद्यार्थियों के लिए एक विशिष्ट शैक्षणिक परंपरा के रूप में विकसित किया है। हमें इस उल्लेखनीय यात्रा का हिस्सा होने पर गर्व है, जो शिक्षा को रचनात्मकता और प्रतियोगिता के साथ जोड़ती है।”
इस शुभारंभ समारोह में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली, जो आधुनिक शिक्षा में मस्तिष्क-आधारित अधिगम के बढ़ते महत्व को रेखांकित करती है। ACAD QUAD 2026 का सफल अनावरण बौद्धिक खेलों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
आयोजकों ने इस वैश्विक शुभारंभ को भव्य सफलता प्रदान करने के लिए सभी गणमान्य अतिथियों एवं संस्थानों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।











