श्रीनाथ दीक्षित, वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली
आज की युवा पीढ़ी जेन-एक्स के नाम से जानी जाती है। आज की पीढ़ी चाहती है थोड़ा अलग, थोड़ा स्टाइलिश और सबसे डिफ़्रैंट दिखना! और ऐसे में जब बात हो आज की लड़कियों की; तो, क्या कहने! भई, लड़कियाँ एक-दूसरे से ज़्यादा स्टाइलिश और अपीलिंग दिखने में ज़रा-सा भी कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करतीं! या यूं कहें कि आज यह स्टाइलिश दिखने का ट्रैंड लड़कियों के बीच एक स्टेटस सिम्बल के रूप में भी लिया जाने लगा है।
लेकिन, भई! अब ठंड ने भी एक बार फिर से अपनी दस्तक दे दी है; तो, ऐसे में ज़्यादा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कहीं आप बीमार ना पड़ जाएँ और सबसे ज़्यादा हॉट दिखने के बदले में सबसे कूल न हो जाएँ! इसलिए, इस ट्रैंड को बरक़रार रखने के लिए मार्केट में आ गईं हैं ख़ास आपके लिए यह हॉट ट्यूनिक्स! यह ट्यूनिक्स आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ आपकी हॉटनेस को भी बरक़रार रखेंगी।

भई, यह तो वही बात हो गई कि आम के आम, गुठलियों के दाम! मतलब ठंड से बचते हुए आप अपना एक अलग ही स्टाइल-स्टेटमेंट बना सकतीं हैं और वो भी बिना किसी टेंशन के! तो, हुआ ना भई! फ़ायदे का सौदा!
क्या कहते हैं डिज़ाइनर्स?
वारिजा बजाज
जैसा कि देखा जा सकता है कि ठंड ने एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया है; तो, ऐसे में ठंड को ध्यान में रखते हुए इस बार मार्केट में वूलन-ट्यूनिक्स को उतारा गया है। इन वूलन-ट्यूनिक्स को पहनते समय ध्यान रखें कि आप थिकर-वन्स को अवॉयड करें और ट्यूनिक का फ़ैब्रिक देखकर ही ख़रीदें। इनके ऊपर आप एक ट्रैंडी-सा ओवर-कोट भी पहन सकतीं हैं।
देखा जाए; तो, ट्यूनिक्स एक सेफ़ ड्रैस है। क्योंकि, यह आपकी बॉडी को पूरा कवर कर लेती है। इन्हें आप अपनी बॉडी-साइज़ के हिसाब से कैरी कर सकतीं हैं। यह ट्यूनिक्स बॉडी-साइज़ के हिसाब से राउंड-नैक्स में भी उपलब्ध हैं।
ट्यूनिक्स ख़रीदते समय रखें थोड़ा ध्यान!
भई! माना कि आप एक-दूसरे से ज़्यादा हॉट और स्टाइलिश दिखना चाहतीं हैं; लेकिन, इस चाह में आपको थोड़ा ध्यान रखना ज़रूरी है क्योंकि, हॉट और स्टाइलिश दिखने का यह मतलब नहीं है कि आप कपड़े की क्वॉलिटी को नज़र-अंदाज़ कर दें।
अब अगर आप यह हॉट ट्यूनिक्स ख़रीदने का मन बना ही चुकीं हैं; तो, सबसे पहले इसका फ़ैब्रिक देखें। और एक बात का ख़ास ध्यान रखें कि आप थिकर-ट्यूनिक्स अवॉयड करें क्योंकि, इससे आपको ट्यूनिक को कैरी करने में दिक्कत होगी और आप अन्कम्फ़र्टेबल फ़ील करेंगी। इसलिए, अच्छा है कि आप थिनर फ़ैब्रिक वाली ट्यूनिक्स ही पहनें।

इसे पहनते समय रखें कलर का ध्यान!
देखा जाए; तो, मार्केट में अलग-अलग मनमोहक रंग उपलब्ध हैं जैसे लाल, पीला, नीला, हरा, काला, ग्रे, ब्राउन, पिंक, इत्यादि। ऐसे में अगर आप कैज़ुअल-वियर के रूप में पहनतीं हैं; तो, आप कोई-सा भी कलर कैरी-ओवर कर सकतीं हैं। लेकिन ऑफ़िस या फ़ॉर्मल-वियर के रूप में कैरी करने के लिए कलर्स का थोड़ा ध्यान रखें। ऑफ़िस या फ़ॉर्मली पहनने के लिए आप कैरी कर सकतीं हैं व्हाइट, ब्लैक या ग्रे कलर की ट्यूनिक।

वैसे ठंड से बचने और अपनी हॉटनेस को और ज़्यादा बढ़ाने के लिए आप इन ट्यूनिक्स के साथ डाल कैरी कर सकतीं हैं वूलन-लैगिंग्स, स्लैक्स और ओवर-कोट्स।
ट्यूनिक्स की क़ीमत!
इन ट्यूनिक्स में किए गए स्वरोस्की के काम को देखते हुए यह मार्केट में अलग-अलग ब्राण्ड्स के हिसाब से रू. 2000 से लेकर रू. 12,000 तक में उपलब्ध हैं।






