पटना, 31 जनवरी। विज्ञान प्राविधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत आयोजित पूल प्लेसमेंट ड्राइव का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। इस ड्राइव के माध्यम से मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य के विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के कुल 34 छात्र-छात्राओं का चयन जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पद पर किया है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा।
चयनित छात्र मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल एवं फायर एंड सेफ्टी शाखा से हैं। इनमें मैकेनिकल के 24, फायर एंड सेफ्टी के 5 तथा ऑटोमोबाइल के 5 छात्र शामिल हैं। ये छात्र छपरा, बांका, बरौनी (बेगूसराय), मुंगेर, पटना, कटिहार, नालंदा, कैमूर, जमुई, सहरसा, सीतामढ़ी, गया एवं गोपालगंज जिलों के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों से हैं।
बता दें कि हाल ही में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी लिमिटेड के पूल प्लेसमेंट ड्राइव में भी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी द्वारा कुल बारह सौ अड़तीस (1238) छात्रों का चयन अंतिम रूप से किया गया है।
विदित हो कि विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के स्तर से तकनीकी शिक्षा को उद्योग की आवश्यकताओं से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले दिनों आयोजित प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट इसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी थी, जिसमें सरकारी इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया गया। विभाग द्वारा विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के साथ नियमित समन्वय, प्लेसमेंट-आधारित गतिविधियाँ और कौशल-उन्मुख पहलें संचालित की जा रही हैं। मारुति सुजुकी और टाटा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में छात्रों का यह चयन विभाग की उसी सतत प्रक्रिया का परिणाम है, जिसके तहत तकनीकी छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार के अवसर लगातार सृजित किए जा रहे हैं।






