बेरूत, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) लेबनान के दक्षिण-पूर्वी गांव अल-तैयबे में नागरिक इमारतों पर इजरायली हवाई हमलों के कारण पिछले 24 घंटों में हिजबुल्लाह के दो लड़ाके मारे गए और दो नागरिक घायल हो गए।
लेबनानी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा एवं मुस्लिम स्काउट एसोसिएशन के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हवाई हमलों में चार घर नष्ट हो गए और नौ अन्य को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने पिछले 24 घंटों में सीमावर्ती क्षेत्र में 21 बार हमले किए और दक्षिणी लेबनान के 25 कस्बों और गांवों की ओर भारी तोपों से गोले दागे हैं।
वहीं, इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने अल-तैयबे में हिजबुल्लाह के सैन्य भवन और उन्नत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के भंडारण स्थल को नष्ट कर दिया।
इस बीच, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने यिरोन और अवीविम की इजरायली बस्तियों और कई अन्य इजरायली स्थलों पर हमला किया है।
उल्लेखनीय है कि लेबनान-इज़रायल सीमा पर गत आठ अक्टूबर से तनाव बढ़ गया है। यह तनाव हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इज़रायल पर हमास के हमलों के समर्थन में इज़रायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे जाने के बाद बढ़े।
संतोष
/डेस्क