सिडनी 07 फरवरी (कड़वा सत्य) दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बुधवार को वर्षा बाधित मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय में डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस पद्धति) के अनुसार 84 रनों से हरा दिया है।
आज यहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण महिला टीम ने वर्षा बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरीज़ान काप ने सर्वाधिक 75 रन बनाये। अन्नेका बोश 44 रन, तेजमिन ब्रिट्स 21रन, सुने लूस 19 रन, नडीन डी क्लर्क 14 रन बनाकर आउट हुये। क्लोई ट्राइऑन 37 रन और एलिज़ मारी मार्क्स दो रन पर नाबाद रही।













