भोपाल, 12 फरवरी (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे।
इस लेखानुदान के माध्यम से सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं में व्यय करने के लिए राशि आवंटित की जाएगी। राज्य सरकार का पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में होने वाले विधानसभा सत्र में आएगा।
लेखानुदान प्रस्तुत करने के साथ ही श्री देवड़ा का संबोधन भी होगा, जिसमें वे राज्य की वित्तीय स्थिति का विवरण देंगे।
गरिमा