नयी दिल्ली 15 फरवरी (कड़वा सत्य) तुर्की की जेल में 25 वर्षाें से बंद कुर्द नेता अब्दुल्ला ओचलन की रिहाई की मांग को लेकर आज यहां जंतर मंतर पर जनता दल यूनाइटेड के राज्ससभा सदस्य अनिल प्रसाद हेगड़े के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, हालांकि किसान आंदोलन को लेकर राजधानी में जारी निषेधाज्ञा के कारण संसद मार्ग पुलिस थाना के पास जंतर मंतर पुलिस चौकी पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
श्री हेगड़े ने हिरासत से छोड़े जाने के बाद जंतर मंतर पर संवाददाताओं से कहा कि अब्दुल्ला ओचलन की रिहाई के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत से भारत की ओर से अपील करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला ओचलन ने जेल में कैद के 25 साल पूरे पूर्ण होने के मद्देनजर जंतर मंतर पर यह प्रदर्शन किया गया था। श्री ओचलन ईरान, इराक, सीरिया और तुर्की में रह रहे 4.5 करोड़ कुर्द लोगों के नेता हैं।
श्री हेगड़े ने संयुक्त राष्ट्र दूत से अब्दुल्ला ओचलन के मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और उसे तुरंत रिहा करने की अपील की है।
शेखर