हैदराबाद, 15 फरवरी (कड़वा सत्य) तेलंगाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और युवा कांग्रेस नेता अनिल कुमार यादव ने सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के उम्मीदवार वद्दीराजू रविचंद्र ने गुरुवार को तीन राज्यसभा सीटों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
संबंधित पार्टियों के नेताओं के साथ आए इन उम्मीदवारों ने तेलंगाना विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। मतदान 27 फरवरी को होगा, लेकिन तीनों उम्मीदवारों का चुनाव सर्वसम्मति से होने का अनुमान है क्योंकि कोई अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है।
तेलंगाना से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने वाला है क्योंकि बीआरएस सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार, बडुगुला लिंगैया यादव और वद्दिराजू रविचंद्र का कार्यकाल इस वर्ष समाप्त हो रहा है।
तेलंगाना विधानसभा में मौजूदा संख्या के आधार पर, सत्तारूढ़ कांग्रेस आसानी से दो सीटें और विपक्षी बीआरएस एक सीट जीत सकती है।वर्तमान तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस और उसकी सहयोगी भाकपा के 65 विधायक हैं और बीआरएस के पास 39 विधायक हैं।
अभय