नयी दिल्ली, 20 फरवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने दिल्ली सरकार की ‘वन टाइम सेटलमेंट’ योजना को रोकने के खिलाफ मंगलवार को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि इस योजना के तहत सभी उपभोक्ताओं के पानी के बिल की समस्याओं को हल किया जाएगा।
आप ने कहा कि केजरीवाल सरकार पानी के बढ़े बिलों से परेशान दिल्लीवालों को राहत देने के लिए यह योजना ला रही है, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले अफसर इसके प्रस्ताव को कैबिनेट में नहीं रख रहे हैं। इससे दिल्लीवालों में आक्रोश बढ़ रहा है और अपने प्रतिनिधि विधायकों से राहत दिलाने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं। विधानसभा में आप विधायकों ने ‘भाजपा शर्म करो, उपराज्यपाल अफसरों पर कार्रवाई करो’ समेत नारे लगाकर इस योजना को लागू कराने की मांग की। विधायकों का हंगामा देख विधानसभा को स्थगित भी करना पड़ा, जिसके बाद आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर प्रदर्शन किए।
आप के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने इस योजना को जून 2023 में पास कर दिया था लेकिन इसके बावजूद अफसरों ने इस योजना को कैबिनेट के सामने लाने से मना कर दिया है। इस विषय में हमने उपराज्यपाल से भी आग्रह किया, जिस पर उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वह इस योजना को पारित कराने में हमारी मदद करेंगे। सदन में भी ये मामला उठा और यह प्रस्ताव पारित हुआ कि उपराज्यपाल ऐसे अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करें, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। हमारे विधायकों ने आज फिर से सदन के अंदर इस मुद्दे को उठाया है।
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी उनके घरों में आ रहे बढ़े हुए अनाप शनाप पानी के बिल। एक आम परिवार में भी किसी का 40 हजार, 80 हजार, एक लाख तो किसी का डेढ़ लाख का पानी का बिल भी आ रहा है। श्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के तहत दिल्ली जल बोर्ड ने एक वन टाइम सेटलमेंट योजना लाने का निर्णय लिया। इसके तहत पुराने बिलों के औसत के अनुसार बिल को ठीक किया जाएगा। दिल्ली की जनता पानी के बिलों के लिए ये एकमुश्त समाधान चाहती है, लेकिन भाजपा ने षड़यंत्र रचकर इस योजना को पास होने से रोक दिया है।
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि यह दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र के लिए काला दिन है। कोरोना के समय पानी के बिलों में गड़बड़ी हुई और लोगों के पानी के बिल ज्यादा आने लगे जिससे लोग काफी परेशान थे। दिल्लीवासियों को उम्मीद थी कि श्री केजरीवाल जनता को इससे निजात दिलाने के लिए कोई ना कोई योजना जरूर लेकर आएंगे। आखिरकार मुख्यमंत्री वन टाइम सेटलमेंट योजना लेकर आए, लेकिन भाजपा पीछे के दरवाज़े से अपनी शक्ति का ग़लत इस्तेमाल करके इस बिल को पास करने से रोक रही है।
आज़ाद, यामिनी