Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 एशिया कप का खिताब पर कब्जा किया. 2023 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. फाइनल में श्रीलंका की पूरी टीम 50 रनों पर सिमट गई थी. मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर रहे थे, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में सिराज टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं.
मोहम्मद सिराज ने 2023 एशिया कप फाइनल में चटकाए थे 6 विकेट
2023 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई थी. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. वहीं हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. जबकि जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 1 सफलता मिली थी. जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए आसानी से 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दिया.
Asia Cup 2025 का हिस्सा नहीं हैं मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. हालांकि उन्हें टीम में शामिल करने की मांग उठी थी, लेकिन टीम में जगह नहीं मिली. एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. जबकि तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे.
UAE की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शायद ही 4 गेंदबाज खेलते. यह भी एक वजह है कि सिराज को स्क्वाड में जगह नहीं मिली. इसके अलावा सिराज इंग्लैंड दौरे पर काफी मेहनत किए थे, तो उन्हें रेस्ट भी दिया गया हो, क्योंकि अभी भारत को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
एशिया कप का भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर),कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह