Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड जारी कर दिए हैं और अब श्रीलंका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 28 अगस्त को बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टीम की घोषणा की। कप्तानी की जिम्मेदारी इस बार स्टार ऑलराउंडर चरिथ असलंका के कंधों पर होगी। खास बात यह है कि टीम में कोई वाइस कैप्टन नियुक्त नहीं किया गया है।
श्रीलंका हमेशा से एशिया कप की मजबूत दावेदार रही है। पिछली बार 2023 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन खिताबी मुकाबले में भारत ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी। इस बार श्रीलंकाई खिलाड़ी उसी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
टीम में इस बार अनुभव और युवा ऊर्जा का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है। पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, वानिंदु हसरंगा और दसुन शनाका जैसे अनुभवी चेहरे टीम को मजबूती देंगे। वहीं गेंदबाजी विभाग में महीश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा और मथीशा पथिराना जैसे भरोसेमंद गेंदबाज शामिल हैं।
युवा खिलाड़ियों को भी इस बार बड़ा मौका मिला है। नुवानिदो फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे, कमिल मिशारा और बिनुरा फर्नांडो जैसे उभरते सितारे यूएई की पिचों पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। इससे टीम का बैलेंस और भी मजबूत दिखाई दे रहा है।
श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 13 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला अबु धाबी में खेला जाएगा और इसी मैच से तय होगा कि श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट की शुरुआत कितनी मजबूती के साथ करती है।
श्रीलंका का पूरा स्क्वॉड:
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदो फर्नांडो, कमिंडु मेंडिस, कमिल मिशारा, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, चमिका करुणारत्ने और बिनुरा फर्नांडो।
एशिया कप में श्रीलंका का हमेशा से शानदार प्रदर्शन रहा है और इस बार टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। क्रिकेट फैंस को भी उम्मीद है कि यह टीम भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी दिग्गज टीमों को कड़ी टक्कर देगी।