पश्चिमी चंपारण अंतर्गत बगहा अनुमंडल के भैरोगंज गांव में आज मीरा देवी को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता श्री जयेश मंगलम सिंह ने महिला के गांव पहुँच कर मीरा देवी को सिलाई मशीन सौंपते हुए गौरव राय और उनके दोस्तों की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि मैंने गौरव भइया को इस महिला के बारे में बताया अपने परिवार के भरण पोषण में कठिनाई का सामना कर रही थी।
इस अवसर पर भुवनेश्वर मिश्रा,दीपेंद्र सिंह ,राहुल गौंड,सतेंद्र ठाकुर, अम्बिका बैठा सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इस संबंध में बिस्तर से बताते हुए गौरव राय ने बताया की इस महिला के बारे में जब उनको पता चला तो उन्होंने पूर्ववर्ती छात्रो के ग्रुप में सहायता की अपील किया और देखते देखे पूर्ववर्ती छात्र सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र उच्च विद्यालय पटना के संजय कुमार, संतोष कुमार, शरद कुमार, रंजन ऋतुराज और आनंद शर्मा और मैंने मिल कर सिलाई मशीन की व्यवस्था कर दी। हम बिना एनजीओ अपने ऐज़ पास के जरूरतमंदों की खोज कर उनके जीवन में बदलाव लेन के लिए प्रयत्नशील रहते हैं हममें से बहुत लोग एक दूसरे से कभी नहीं मिले कोई दिल्ली तो कोई चेन्नई तो कोई मुंबई या कोई देश से बाहर रहता है लेकिन जब भी जरूरत हुई हम आपस में मिल कर हमेशा सहयोग करते हैं।
हम सबका मिला प्रयास है की आज तक पूरे बिहार में 249 सिलाई मशीनों का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा चुका है और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में ये योजना काफ़ी सफल साबित हुई है। एक निजी कंपनी में सीनियर जेनरल मैनेजर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत गौरव राय ने बताया की बहुत जल्द 25 सिलाई मशीनों का वितरण किया जाएगा और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा ताकि वो अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह से कर स्वावलंबी बनें।
हम बिना एनजीओ आज तक 249 सिलाई मशीने, 308 साइकिल जरूरतमंदों को दे चुके हैं और 141 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीन लगवा चुके है छतराओ की सुरक्षा प्रथम और जब ये स्वस्थ होंगी तभी सुरक्षित रहेंगी। आप भी मेरे इस अभियान में जुड़ अपने बच्चो, माता पिता की शादी की सालगिरह पर ऐसे जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं ये मैं अपील करता हूँ।