आज दिनांक 30 जुलाई 2025 पश्चिमी चंपारण अंतर्गत बगहा अनुमंडल मुख्यालय में लोक शिकायत पदाधिकारी श्री राजीव कुमार के हाथों स्थानीय छात्र निरंजन को एक साइकिल दिया गया। इस अवसर पर श्री राजीव कुमार ने बताया कि जरूरतमंदों का चयन कर उनकी जरूरतों को पूरा करने की मुहिम कोरोना काल ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय का कार्य काफ़ी सराहनीय है। इस अवसर पर शैलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ये छात्र काफ़ी होनहार है और इस साइकिल से आने जाने में इसका समय बचेगा।
इस अवसर पर गौरव राय ने बताया की उनको इस बच्चे के बारे में पता चला तो उन्होंने छोटे भाई समान और वर्तमान में पीएनबी मुंबई में अधिकारी अभिषेख पाटनी से इस पर चर्चा की। छात्र निरंजन को अभिषेख पटनी के द्वारा ये साइकिल उपलब्ध करवाया गया। गौरव राय ने विस्तार से बताते हुए कहा की उनका कोई एनजीओ नहीं है ये सारा काम 200 लोगों के समूह के द्वारा किया जा रहा है हम अलग अलग राज्यों, जिलों में निवास करते हैं लेकिन हमारे उद्देश्य एक है और वो है मानवता की सेवा।हम अपने आस पास के जरूरतमंदों का चयन कर उनके जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रहें हैं।
एक निजी कंपनी में सीनियर जेनरल मैनेजर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत गौरव राय ख़ुद 103 बार अपना रक्तदान कर चुके हैं और करीब 279 लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके हैं । पचपन वर्षीय गौरव राय सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर ब्लॉक के सुघड़ी के रहने वाले हैं और वर्तमान में पटना में रहते हैं। आज तक इनके, इनके परिवार और मित्रो के समूह के द्वारा 307 जरूरतमंदों को साइकिल, करीब 235 सिलाई मशीन महिलाओं के स्वरोजगार हेतु दिया जा चुका है। करीब 135 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीनों को निशुल्क लगवाया जा चुका है। हमसबका एक मकसद है लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जाए।