UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के फैजपुर निनाना गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 24 वर्षीय युवक आकाश की पहले बेरहमी से पिटाई की गई और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के ही रामनिवास के खेत में पड़ा मिला। शव मिट्टी में धंसा हुआ था और उस पर कई चोटों के निशान पाए गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गांव के ही सद्दाम को शक था कि आकाश का उसके परिवार की एक लड़की से प्रेम संबंध है। इसी शक के चलते उसने अपने साथियों अंकित और राहुल के साथ मिलकर यह साजिश रची। तीनों ने आकाश को बुलाया और खेत में ले जाकर पहले पिटाई की, फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली।
मृतक के पिता प्रेम ने बताया कि आकाश बीएड करने के बाद बहालगढ़ की एक कंपनी में काम करता था और इन दिनों गांव में ही रह रहा था। मंगलवार रात वह घर से बाहर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। बुधवार शाम तक ग्रामीणों ने उसे गांव में देखा था। गुरुवार सुबह खेतों में गईं महिलाओं ने उसका शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को मौके से आकाश की बेल्ट, चप्पल और अन्य सामान बिखरे हुए मिले। पास ही बने नलकूप की दीवार पर खून के धब्बे पाए गए। आशंका है कि आकाश की पहले नलकूप के पास पिटाई की गई और जब उसने भागने की कोशिश की तो उसे पकड़कर खेत में मार डाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आकाश के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पिता प्रेम और भाई कमल ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद भी परिजन शव लेने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत कराया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आकाश के भाई बिट्टू ने सद्दाम, अंकित, गौरव, राशिद, प्रधान के जेठ रोहित और दो अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि रोहित और राशिद की संलिप्तता अभी तक साबित नहीं हुई है और जांच पूरी होने पर ही इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।
इस वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। शांत माने जाने वाले फैजपुर निनाना गांव में इस तरह की क्रूर हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी जेल में हैं और शेष संदिग्धों पर जांच तेजी से जारी है।