बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव को बनाया अपना उम्मीदवार
कड़वा सत्य डेस्क
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देशानुसार सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव के चाचा अंबिका यादव पूर्व में विधायक रहे हैं और विगत चुनाव में वे दूसरे स्थान पर रहे थे। लेकिन इस बार स्वास्थ्य कारणों से उनकी जगह उनके भतीजे बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर चुनाव मैदान में होंगे। अनिल कुमार द्वारा इस घोषणा के साथ ही रामगढ़ के राजनीतिक मैदान में सरगर्मी बढ़ गई है।
अनिल कुमार ने पिंटू यादव के नाम की घोषणा कर कहा, “पिंटू यादव पार्टी के एक निष्ठावान और मेहनती युवा हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती का भी मानना है कि युवा ही देश को बदल सकते है। हमें विश्वास है कि वह रामगढ़ के लोगों की समस्याओं को समझेंगे और उनके समाधान के लिए काम करेंगे। साथ ही बहन मायावती और मान्यवर कांशीराम जी के सपनों का देश बनाने में अपना योगदान देंगे।”